How to Make Chocolate Bread Recipe -चाकलेट ब्रेड रेसिपी
 
सामग्री:- 
5 चम्मच मक्खन ,
2 अंडे 1 कप मैदा ¼ कप शक्कर,
 चुटकीभर बेंकिग सोडा 1 छोटा चम्मच चोकलेट एसेंस ,
4 चम्मच कोको पाउडर 1 कप दूध और आवश्यकतानुसार काजू के टुकड़े और किशमिश |
 विधि: 
 एक बड़े बोल में मक्खन,मैदा चीनी ,अंडे, बेकिंग सोडा,चोकलेट एसेंस ,कोको पाउडर और दूध डालकर क़रीब 20 मिनट तक फेंट लें |
अब इसमें किशमिश और डालकर मिलाए| चौड़े मुह वाला चोकोर बोल ले |
 इसमें तेल या घी लगाए और तैयार मिश्रण डाल दे |
 कुकर की तली पर रेत डाल दें और उस पर एक एलुमिनियम फ़ॉइल बिछाए|
इस पर मिश्रण वाला बोल रखें |कुकर का ढ़क्कन बंद करें और सीटी निकाल दें|
 इस मिश्रण को धीमी आंच पर 20 मिनट तक पकने दें |
कुकर खुलने पर बोल से आहिस्ता से ब्रेड निकालें और स्लाइस में काट लें |

Tagged: ,

0 comments:

Post a Comment



इस रेसिपी के बारे में सवाल पूछिए.

Make Cooking © 2015